रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई है। 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गयी महापौर पर पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया इस मामले में सिविल लाइन थाने में एजाज ढेबर पर मामला दर्ज किया गया है 24 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर बिना अनुमति के विधानसभा घेराव के करने के लिए साहू फर्निंचर बैरिकेडिंग नंबर 2 विधानसभा के पास रास्ता बाधित किया था.
रायपुर महापौर एजाज ढेबर पर FIR दर्ज, कांग्रेस के आंदोलन के दौरान पुलिस से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप#Raipur #chhattisgarh #Mayor #AzazDhebar #FIR pic.twitter.com/EMtr8OkoYE
— Sadhna News 24×7 (@SadhnaNews24X7) July 27, 2024