रायपुर : अनवर और शोएब ढेबर पर FIR, पहली युवती से सायबर स्टाकिंग कर छेड़छाड़, दूसरा चोरी का आरोप

क्षेत्रीय

रायपुर : शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर और बेटे शोएब ढेबर पर रायपुर के दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज हुई है। पहले मामले में आरोपी है कि अनवर ढेबर, शोएब ढेबर के खिलाफ युवती से सायबर स्टाकिंग का मामला दर्ज हुआ है। । दूसरा मामला पुरानी बस्ती थाने में भूमि संबंधी दस्तावेज चोरी का है। दोनो ही मामले पिता पुत्र पर हैं। रायपुर की पुरानी बस्ती थाने में व्यक्ति ने अनवर ढेबर, शोएब ढेबर, निखिल खत्री अन्य पर चोरी और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है, तो वही सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, शोएब ढेबर और अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। बता दे की ढेबर परिवार पहले ही जग्गी हत्याकांड, शराब घोटाले,मनी लांड्रिंग के मामलों में आरोपी है। कुछ जेल में भी हैं।ईडी, ईओडब्लू इन मामलों की जांच कर रही है पुरानीबस्ती थाना में अनवर ढेबर एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, पुत्र शोएब ढेबर समेत अज्ञात वकील के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुरानी बस्ती थाना में शराब कारोबारी अनवर ढेबर उसके साथी पापा भाई, सोहेल खान समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। अनवर ढेबर के ही कारोबार में मैनेजर के पदस्त मुंबई निवासी इमरान ने FIR कराई है। इमरान ने आरोप लगाया है, कि अनवर ढेबर और उसके अन्य साथियों ने उसके फ्लैट में घुसकर 20 हजार रुपए नगदी रकम समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सोने-चाँदी के जेवरातों को चोरी कर लिया है। साथ ही फ्लैट में घुसकर पूरे घर में तोड़फोड़ की गई है।