कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ FIR, महिलाओं के बाल पकड़कर घसीटने का आरोप

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : ग्वालियर के एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ कुछ महिलाओं की पिटाई करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि विधायक ने कुछ महिलाओं की पिटाई की. ये महिलाएं बिजली के खराब ट्रांसफॉर्मर की समस्या को सुलझाने के लिए विधायक से मिलने उनके घर पहुंची थीं. ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि इसमें राजनीतिक साजिश है ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और 296 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह और मऊ गांव की अन्य महिलाएं सोमवार सुबह खराब ट्रांसफॉर्मर की समस्या को सुलझाने के लिए विधायक के घर पहुंची थीं. महिला ने दावा किया कि मदद करने के बजाय विधायक साहब सिंह गुर्जर ने हमें पीटा और मुझे और अन्य महिलाओं को बालों से घसीटा. विधायक ने दावा किया कि ग्रामीणों के मिलने के बाद उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात की और उन्हें समस्या को सुलझाने के निर्देश दिए. विधायक ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनके घर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी और थाने जाने से पहले उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) पर हमला करने की कोशिश की. MLA ने कहा, “मैंने कुछ भी अभद्र नहीं कहा. यह एक राजनीतिक साजिश लगती है.”