मध्यप्रदेश : जबलपुर में अभिनेत्री नयनतारा सहित पूरे स्टार कास्ट पर हिन्दू संगठन ने FIR दर्ज कराई है। हिन्दू संगठन का आरोप है कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म अन्नपूर्णी में लव जिहाद दिखाया गया है और भगवान राम को वनवास के दौरान मांसाहारी बताया गया है। पुलिस ने अन्नपूर्णी के स्टार कास्ट पर धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म अन्नपूर्णी पर हिन्दू संगठन का कहना है कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं। फिल्म में भगवान श्रीराम पर अनर्गल टिप्पणियां करके हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। बताया गया है कि फिल्म में लव जिहाद भी दिखाया गया है। साथ ही फिल्म में भगवान श्रीराम को वनवास के दौरान जानवरों का मांस खाते हुए दिखाया गया है। जबलपुर के ओमती थाना में पूरे फिल्म स्टारकास्ट के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 और 34 IPC के तहत केस दर्ज किया है।