लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एफआईआर कराई गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर विवाद बयान दिया था। इसी मामले में हजरतगंज कोतवाली में यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। समाजवादी पार्टी पहले ही इसे मौर्य का निजी विचार कहते हुए पूरे विवाद से खुद को अलग कर चुकी है। इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा है कि वह चुप क्यों हैं। यह मौर्य का नहीं उनका अपना बयान है।
फिलहाल, हजरतगंज कोतवाली में यह एफआईआर आईपीसी की धारा 295 ए ,298, 504, 505(2),153a में दर्ज हुई। यह एफआईआर ऐशबाग के शिवेंद्र मिश्रा ने दर्ज कराई है। एफआईआर के फौरन बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव से सवाल किया कि विवादित बयान देने के इतनी देर बाद भी उन्होंने न तो इसकी निंदा की है न कुछ कहा है। तो क्या यह समझा जाए कि यह बयान स्वामी प्रसाद मौर्य का नहीं खुद अखिलेश का है? केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश से मांग की है कि वह इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।