कैश फॉर क्वैरी कांड के आरोप झेल रहीं TMC सांसद महुवा मोइत्रा अब फिर से नए मामले में फंस गई हैं. सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज हुई है महुआ पर सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. मोइत्रा ने हाथरस भगदड़ वाली जगह पर रेखा शर्मा के पहुंचने के वीडियो पर टिप्पणी की थी. वीडियो में एक व्यक्ति उनके पीछे चल रहा है और छाता पकड़े हुए है. वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया कि रेखा शर्मा अपना छाता क्यों नहीं ले जा सकतीं?
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह (रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं.” इस अभद्र टिप्पणी पर NCW ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. आयोग ने एक बयान में कहा कि अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ़ सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर FIR दर्ज#MahuaMoitra #TMC #BNS #MahuaMoitraFIR #NCWChairPerson #RekhaSharma #AbusivePost #Legal_Library #savera24newschannel pic.twitter.com/mPADvnz6Hf
— Savera24news Channel (@Savera24news) July 8, 2024