आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपों पर CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव पर FIR दर्ज की गई है। इस FIR के मुताबिक जब स्वाति, केजरीवाल से मिलने पहुंचीं तो उनकी जगह PA बिभव आए। उन्होंने बदसलूकी की, गालियां दीं और मारपीट की। FIR में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल करवाया गया। दिल्ली पुलिस हमले के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के घर जा सकती है। पुलिस उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर CCTV लगाए हैं। केजरीवाल के घर के बाहर आठ CCTV कैमरे लगे हैं। घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज की पुलिस जांच करेगी।
