यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार और पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आज शुक्रवार को हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि भर्ती के प्रश्नपत्र फिर से लीक हो गये हैं। इस मामलें में इंस्पेक्टर की तहरीर पर हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह का भी नाम शामिल है। यासर शाह पर आरोप है कि उन्होंने पेपर लीक की आधारहीन अफवाह फैलाई। एफआईआर के अनुसार, कुछ शरारती तत्वों ने टेलीग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया के जरिए प्रश्न पत्र लीक की अफवाह फैला रहे हैं। जिनका उद्देश्य धन की करना और सरकार की छवि खराब करना है। शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया की आईडी को एफआईआर में लिखा है। वहीं, गोरखपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले कई लोगो को हिरासत में लिया गया है। गोरखपुर के बांसगांव की महिला आरक्षी समेत चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले। हिरासत में लिए गए लोगों में एक दिल्ली का व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस ने बताया ने आरोपियों ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने की योजना बनाई थी । उससे पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर सोशल मीडिया पर अफवाह व अपमानजनक पोस्ट करने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह पर हुसैनगंज थाने में केस दर्ज कई टेलीग्राम चैनल,सोशल मीडिया के अकाउंट्स मिले,पेपर लीक की अफवाह फैलाकर वसूली के प्रयास का आरोप। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। pic.twitter.com/MZjBEPpLYF
— Anil Gautam (@anilgautam45) August 23, 2024