Air India की फ्लाइट में लगी आग, विमान में मौजूद थे 175 यात्री, दिल्ली IGI पर फुल इमरजेंसी घोषित

राष्ट्रीय

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, शुक्रवार को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे एयर पोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। IGI एयरपोर्ट पर शाम लगभग 5:52 बजे दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 807 के लिए फुल इमरजेंसी घोषित की गई। विमामन के AC यूनिट में आग लगने की सूचना मिली थी। विमान में 175 यात्री सवार थे। हालांकि, फ्लाइट शाम लगभग 6.38 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराई गई।

एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की आशंका थी और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ हुआ ये कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की पुणे एयरपोर्ट पर सामान ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया, जिसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई। ये दुर्घटना तब हुई, जब पुणे एयर पोर्ट पर ये विमान उड़ान के लिए रनवे की तरफ बढ़ रहा था।