छत्तीसगढ़ : रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलान में बुधवार की शाम साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। आनन फानन में होटल को खाली कराया गया। वहीं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। इस आगजनी में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग होटल के चौथे माले पर लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
रायपुर के पांच सितारा होटल बेबीलोन में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी #Chhattisgarh #Fire #Latestnews #Topnews #Raipurhttps://t.co/X34Z6Utoku
— DV News India (@DVNews_Live) November 23, 2023