चेन्नई जा रही ट्रेन के कोच के नीचे लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

राष्ट्रीय

तमिलनाडु : कराईकुडी से चेन्नई जाने वाली पल्लवन एक्सप्रेस में आग लगने की ख़बर है. बताया गया कि आग लगने की इस घटना से यात्रियों में हडकंप मच गया. आग लगने की ख़बर मिलने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को कोच से उतार दिया गया. खबरों के मुताबिक कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. और ट्रेन को फिर रवाना कर दिया गया.

घटना आज 1 अक्टूबर की सुबह की है बताया गया कि ब्रेक बाइंडिंग में खराबी के कारण आग लगी थी. यात्रियों में हड़कंप के बाद अधिकारी मोर्चे पर उतरे. हालांकि, उसे ठीक कर लिया गया. ट्रेन सुबह 5.35 बजे के आसपास चेटिनाड स्टेशन से गुजर रही थी. तभी ट्रेन की सेकेंड लास्ट कोच के नीचे आग लग गई. जैसे ही आग लगने की ख़बर आई, ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया. सभी यात्रियों को कोच से उतारा गया. इसके बाद ख़राबी को दूर किया गया. फिर एक घंटे के बाद ट्रेन को चेन्नई की तरफ़ रवाना कर दिया गया. बताते चलें, पल्लवन एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से कराईकुडी जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन है. यह हफ़्ते के सातों दिन चलती है.