टाटा ग्रुप की कंपनी के एक प्लांट में भयानक आग लगी है बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर के पास टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में यह आग लगी है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक के इस प्लांट में आग आज सुबह ही लग गई थी. मैन्युफैक्चरिंग एरिया से धुएं का गुब्बार निकलते हुए पाया गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. राहत और आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड के वाहन और कर्मचारी मौजूद हैं.
Fire breaks out at Tata Electronics manufacturing unit in Tamil Nadu’s Hosurhttps://t.co/qasszaY7le pic.twitter.com/AcVXBRMbwl
— ChristinMathewPhilip (@ChristinMP_) September 28, 2024