लॉस एंजिल्स के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है इस बार आग नयी जगहों पर लगी है ये आग बड़ी तेजी से फैली और 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में तबाही मचाई. इससे काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए आधुनिक हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में तेजी से फैलती हुई झाड़ियों में लगी आग 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है. इस पर काबू नहीं पाया जा सका है रिपोर्ट के अनुसार ह्यूजेस फायर नामक यह आग बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:30 बजे लॉस एंजिल्स शहर से लगभग 80 किमी उत्तर-पश्चिम में कास्टेइक झील के पास लेक ह्यूजेस रोड के क्षेत्र में लगी. ये आग बड़ी तेजी से फैली और डेढ़ घंटे से भी कम समय में इस क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. मोटे सूखे पेड़ों से ईंधन मिलने तथा सांता एना की तेज हवा के कारण जंगली आग तेजी से फैली. कास्टेइक झील क्षेत्र और निकटवर्ती दूरदराज के घाटी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निकालने के आदेश जारी कर दिए गए. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के रॉबर्ट जेन्सन ने आग से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों से तुरंत जगह खाली करने को कहा है पुलिस को पड़ोस में घूमते हुए देखा गया जो आग फैलने के कारण लोगों को वहां से निकल जाने के लिए कह रही थी. फुटेज में हेलीकॉप्टरों और विमानों को आग पर पानी और आग बुझाने वाले पदार्थ गिराते हुए दिखाया गया.
लॉस एंजेलिस के जंगलों में फिर भड़की आग, 50 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश; शहर की तरफ बढ़ रहा खतरा pic.twitter.com/IwJqsfhRwG
— Alok Khandelwal (@AlokKhandelwall) January 23, 2025