इराक में बुधवार को एक मैरिज हॉल में आग लगने से 113 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन भी घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बाद मैरिज हॉल में आग लगी है। जब आग लगी तो यहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। मैरिज हॉल पूरी तरह से खंडहर बन चुका है। रेस्क्यू टीम यहां से शवों को निकाल रही है।
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अधिकारियों से लोगों को जल्द से जल्द मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
#BreakingNews : इराक में बड़ा हादसा
▶️ मैरिज हॉल में लगी आग, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर#Iraq #WorldNews #Fire #Accident @supreetanchor @Nidhijourno
Follow us on #WhatsApp – https://t.co/MorPnWYNaz pic.twitter.com/mhDCtovPS5
— Zee News (@ZeeNews) September 27, 2023