तेलंगाना के जुबली हिल्स बिल्डिंग के सामने एक ऑफिस में भीषण आग लग गई है. आग की लपटे तीसरी मंजिल तक पहुंच चुकी हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें आ गई हैं और आग को बुझाने का काम जारी है. मगंलवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी भीषण आग लगी थी. एक होटल में अग्निकांड की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई.
किस वजह से ऑफिस में आग लगी है, स्पष्ट नहीं है लेकिन मौके से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें धुएं का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है. जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल है और रेस्क्यू तुरंत शुरू कर दिया गया है. कितने लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं, कहां फंसे हैं, अभी तक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन आग बुझाने का काम जारी है. दो दमकल की गाड़ियां इस आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
इससे पहले मंगलवार को सिकंदराबाद के रूबी होटल की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि यहां इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी. इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और बाइक शोरूम में आग लग गई. ये शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित है. शोरूम के ऊपर लॉज है. अब तक घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
इससे पहले अप्रैल महीने में तमिलनाडु में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था. इसमें कुछ ही देर में आग लग गई. धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया. इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए थे.