सूरत के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

राष्ट्रीय

गुजरात : सूरत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है आग कपड़ा मार्केट में लगी है पिछले 24 घंटे में यह दूसरी ऐसी घटना है. आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए तमाम कोशिश की गई. आग की वजह से 800 से ज्यादा दुकानें बंद हो गईं. दुकानों में आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार छा गया. इतनी बड़ी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की टीम ने आग और फैलने से तो रोक लिया है लेकिन शिवशक्ति कपड़ा मार्केट को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा है। चुनौती इस बात की थी क्योंकि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां करीब 800 दुकाने हैं।

घटना के बाद सूरत के DCP ने बताया कि दमकल विभाग की टीमों ने शिवशक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को काबू कर लिया है। इस बीच किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस ने प्रभावित इलाके को खाली करा लिया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस आग में कितने का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शिवशक्ति मार्केट में टेक्सटाइल्स की 800 से अधिक दुकानें हैं। आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं।