महाराष्ट्र में डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग… देखे वीडियो

राष्ट्रीय

अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच आज दोपहर 3 बजे 5 डिब्बों वाली डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू ट्रेन) के पांच डिब्बों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है। ट्रेन में आग लगने के दौरान सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गए थे।

जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा हुआ है। सीपीआरओ मध्य रेलवे ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को बुलाया गया है।

फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची
रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘ट्रेन आष्टी स्टेशन से अहमदनगर की ओर जा रही थी। दोपहर करीब तीन बजे पांच डिब्बों-गार्ड-साइड ब्रेक वैन और उससे सटे चार डिब्बों में आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग फैलने से पहले ही उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए।