उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज शनिवार तड़के गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद सिलेंडरों में एक के बाद कई धमाके हुए। घटना दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर सुबह 4:30 बजे घटी है। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें रुक-रुककर धमाके होते सुनाई दे रहे हैं।
ट्रक में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 4:30 बजे के बाद गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो कई धमाके हो चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि धमाकों की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों को खाली कराया गया और आग पर काबू पाया गया। आग से कुछ वाहनों और घरों को नुकसान पहुंचा है। जांच की जा रही है।
गाजियाबाद
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग। सिलेंडर में रुक-रुक कर हो रहे ब्लास्ट के कारण आसपास के घरों के शीशे टूट गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल कर भागे। देर रात हुए इस हादसे से अफरा-तफरी का माहौल था। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। यह घटना… pic.twitter.com/c0Ae0TruGm
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 1, 2025