दिल्ली में अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर आग लगी, दो बच्चों और पिता ने बालकनी से छलांग लगाई, मौत

दिल्ली के द्वारका में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई. बचने के लिए एक परिवार के सदस्य सातवीं मंजिल से नीचे कूद गए. हादसे में एक बेटा, एक बेटी और पिता की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. दमकल विभाग के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित अपार्टमेंट में आग लगने की खबर मिली थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं. आग इतनी भयावह थी कि लपटों से पूरी बिल्डिंग घिर गई, जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. आग की लपटों से खुद को घिरा देखकर सातवीं मंजिल पर रहने वाला एक परिवार घबरा गया और दो बच्चों के साथ पिता ने छलांग लगा दी.पुलिस के अनुसार, सूचना मिली है कि द्वारका सेक्टर 13 के शपथ सोसाइटी में 8वीं और 9वीं मंजिल पर आग लगी थी. दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए, जिन्हें आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बाद में इन बच्चों के पिता यश यादव (35 साल) भी बालकनी से कूद गए, उन्हें भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. यश यादव, फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे.

यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और जीवित हैं. उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है. सोसायटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है. बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. हालात का जायजा लेने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है. परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल में टीमें तैनात की गई हैं.

इससे पहले अधिकारी ने बताया था कि फ्लैट में दो-तीन लोग फंसे हो सकते हैं. फिलहाल, किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीमें आग पर नियंत्रित करने में जुटी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed