बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित करमीसर में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं खारा की तीन फैक्ट्रियों और लूणकरनसर के बिजली विभाग के स्टोर में भी आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग लूणकरणसर के 132 KV GSS में लगी। जैसे ही विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली तो मिटी डालकर इसे बुझाने का प्रयास किया गया जिसके बाद कर्मचारियों और आसपास के आम लोगो द्वारा पानी के टैंकरों से आग को बुझाया गया। समय रहते अगर इसे नहीं बुझाया जाता तो जीएसएस को बड़ा नुकसान हो सकता था।