महाराष्ट्र : मुंबई के लालबाग इलाके में आज एक गगनचुंबी इमारत में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इमारत के ऊपरी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग नाम सालसे द 27 है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।
VIDEO: भायखळ्यात ५२ मजली इमारतीत भीषण आग, अग्निशमन दलाच्या गाड्या दाखल #MumbaiFire #BycullaFire pic.twitter.com/CwWk0k1Mah
— Lokmat Mumbai (@LokmatMumbai) February 28, 2025