रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई लौट रही टाटा नेक्सॉन कार भिलाई के क्रॉस ओवर ब्रिज में आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में आग टायर फटने से लगी। आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने से कार सवार गाड़ी से दूर खड़े हो गए। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। जानकारी के मुताबिक टायर फटने के कारण चलती कार में आग लगी है। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुई तब कार में तीन लोग सवार थे, जो रायपुर से भिलाई जा रहे थे उसी दौरान भिलाई स्थित पावर हाउस के ओवर ब्रिज के पास कार की टायर फट गई और कार में अचानक आग लग गई। हलांकि कार सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन कार बीच सड़क पर धूं धूं कर जलकर खाक हो गई।