कोरबा के कुसमुंडा खदान में डंपर में लगी भीषण आग, कटिंग के दौरान हुआ हादसा

क्षेत्रीय

कोरबा एसईसीएल की कुसमुंडा खदान क्षेत्र में वर्कशॉप में खड़ी एक डंपर आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने डंपर को आगोश में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया, डंपर जलकर खाक हो चुकी थी। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। कुसमुंडा खदान क्षेत्र में 3 नंबर वर्कशॉप में 100 टन माल परिवहन करने वाली विमल कंपनी की डंपर खड़ी थी। कंपनी ने इस डंपर को सर्वे ऑफ कर दिया था। कबाड़ में बेचा गया है। इसे खरीदने वाली कंपनी के कर्मचारी कटर मशीन से डंपर को काट रहे थे। इस बीच चिंगारी के कारण डंपर के इंधन टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इंधन टैंक के साथ टायर को भी आगोश में ले लिया। आग के साथ आसपास के क्षेत्रों में धुआं उठने लगा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कटिंग कर रहे मजदूर इधर-उधर फरार हो गए। घटना की सूचना प्रबंधन को दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जाता है कि हादसा मजदूरों की लापरवाही से हुआ। डंपर के टैंक से इंधन और अन्य ज्वलनशील पदार्थ को बाहर निकाले बिना ही मजदूर डंपर के पार्ट्स को काट रहे थे।