रायपुर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक होटल में कल रात अचानक लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ : रायपुर के मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक होटल में कल रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। वही आग किस वजह से लगी है इसका पता अभी नहीं चल सका है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। आग लगने से होटल में भी हड़कंप मच गया। अफरातफरी मच गई। इसमें ठहरे लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। करीब 3 घंटे में आग बुझा लिया गया।