बुधवार रात मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित नवरोजी हिल सोसाइटी में एक 17 मंजिला बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर आग लग गई। इस बिल्डिंग के 15वें फ्लोर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का फ्लैट मौजूद है। बड़ी बात यह रही कि फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ। यह आग बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर मौजूद एक किचन में लगी थी। हालांकि, इसके असल कारणों का अभी भी पता नहीं लग पाया है। जैसे ही इस आग का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हुआ तो जैकलील के फैन अपनी चिंता जाहिर करने लगे।
जैकलीन फर्नांडीज़ की बिल्डिंग में लगी आग #jacquelinefernandez pic.twitter.com/kWTvo0gtbN
— E24 (@E24bollynews) March 7, 2024