छत्तीसगढ़ : कोरबा डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेंबर में अचानक भीषण आग लग गई है. इस आसन की घटना से कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन फिर भी इस भयानक आग से दफ्तर में रखी कुर्सी टेबल के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज चलकर खाक हो गए. यह घटना सुबह ऑफिस खुलने के वक्त की है. फिलहाल आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट होने का कारण बताया जा रहा है.
कोरबा कलेक्ट्रट परिसर में आग लगने से मचा हड़कंप, डिप्टी कलेक्टर का कुर्सी-टेबल जलकर हुआ खाक pic.twitter.com/bTtRccvmQv
— Janta Se Rishta News | जनता से रिश्ता न्यूज़ (@jantaserishta) April 1, 2024