लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित बाबा अस्पताल के पास यूनिक मोटर्स कार गैराज में भीषण आग लग गई। आग से खड़ी गाड़ियों में अफरातफरी मच गई और CNG लगी गाड़ियों में एक के बाद एक धमाके हुए। इस आग ने वहां खड़ी 20 लग्जरी कारों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई। गैराज में लगी आग के कारण CNG लगी गाड़ियों में एक के बाद एक धमाके हुए। दमकलकर्मियों के सामने ही 7-8 धमाके हुए, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। इन धमाकों से आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों ने सड़कों को रोक दिया, जिससे दमकल की गाड़ियां आसानी से मौके पर पहुंच सकें और आग बुझाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित बाबा अस्पताल के पास की इस घटना की जांच जारी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक 20 लग्जरी कारें जलकर खाक हो चुकी थीं। इस घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
