मध्यप्रदेश : डबरा के मुख्य बाजार सुभाष गंज में ओवर ब्रिज के नीचे लगी दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। बता दें कि अचानक आग लगने से लगभग 16 से 17 गुमटी जलकर खाक हो गई। जिसमें कपड़े की दुकान, जूते चप्पल की दुकान सहित सब्जी की दुकान और बर्तनों की दुकानें भी शामिल है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही दुकानदारों ने नगर पालिका और पुलिस को सूचित किया। वहीं, सूचना मिलते ही नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे, पार्षद जयेंद्र गुर्जर नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश अरन मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड को दी सूचना
ओवर ब्रिज के नीचे गुमटी लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान थी। जिसमें उनका लगभग 50 से 60 हजार रुपए का सामान था जो कि आग में जलकर खाक हो गया है। उन्हें लगभग रात के 1 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। तभी जैसे ही वो मौके पर पहुंचे तब तक दुकानें भीषण आग की चपेट में थी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने के प्रयास किए गए।