आज सुबह एलन पार्क के पास पार्क स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट जंक्शन के चौराहे पर पार्क सेंटर में आग लग गई। पुलिस के अनुसार, इमारत में स्थित रूफटॉप कैफे में सुबह करीब 10 बजे आग लगी । अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है सात दमकल गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। आपदा प्रबंधन टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इमारत के अंदर लोग फंसे हुए हैं या नहीं। यातायात की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।
