रायपुर रेलवे स्टेशन में भड़की आग, मिल्क पार्लर और कैंटीन जलकर राख, फायर ब्रिगेड और GRP ने पाया आग पर काबू

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर रेलवे स्टेशन में भयानक आग प्लेटफार्म नंबर सात में लगी। आग लगने से देवभोग मिल्क पार्लर और उसके पास स्थित एक कैंटीन जलकर राख हो गई। देर रात अचानक कैंटीन के प्लेटफार्म नंबर सात में स्थित देवभोग मिल्क पार्लर की शॉप और उसके पास स्थित खाने-पीने का सामान बेचने वाले कैंटीन में आग लग गई। आग के चलते पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। जीआरपी आरपीएफ व पुलिसकर्मियों ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।