छत्तीसगढ़ : जगदलपुर के मेन रोड में स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की आस-पास की दुकानें में उसकी चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वहीं आग इतनी भीषण थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक कार भी जलकर खाक हो गई। शहर के मेन रोड में स्थित कपड़े की एक दुकान में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। दमकल कर्मियों को तकरीबन 1 घंटे का समय आग को काबू आपने में लगा। तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भीषण आग पर काबू पाने के लिए 3 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं।
