CG : सुपेला में चप्पल दुकान में लगी आग, दुकान जलकर राख, घंटों बाद पाया काबू

छत्तीसगढ़ : दुर्ग के भिलाई में आज शुक्रवार सुबह 10.30 बजे चप्पल जूते की दुकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. इलाके में राहत बचाव कार्य भी चलाया गया. आग इतनी भयानक थी कि धुएं और लपटे दूर दूर तक दिखाई दे रही थी.सबसे पहले दुर्ग फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के अंदर फंसे लोगों को बचाने का काम किया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान के मालिक खेमराज चौहान ने बताया कि आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी. गनीमत रही की समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई. आग से नुकसान का पूरा ब्यौरा बाद में मिल सकेगा. फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की घटना की जांच की बात कह रही है.