लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. यह घटना इंदिरानहर के पास BBD थाना क्षेत्र की है, जहां इमारत में गाड़ियों का सर्विस सेंटर, टायर शोरूम और एक जिम चल रहे थे. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं. आग अचानक लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ियों के सर्विस सेंटर और टायर शोरूम में रखे उपकरण और सामग्री आग की वजह से पूरी तरह जलकर खाक हो गए. जिम में भी आग की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है अभी इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. फायर टीम स्थिति को काबू में करने के लिए जुटी हुई है.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने आस-पास के इलाकों को भी एहतियातन खाली करवा लिया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटना की जांच कर रही हैं
लखनऊ
लखनऊ के इंदिरा नहर के पास हीरो शोरूम के बगल टायर के गोदाम में लगी भीसड़ आग
दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगी
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीसड़ आग
चिनहट बीबीडी के पास का मामला pic.twitter.com/s1rNN9adeD
— Piyush Dwivedi (@PiyushD86375416) October 10, 2024