मणिपुर के जीरीबाम जिले के मोंगबंग गांव में रविवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा को सिर में गोली लगी थी और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना रविवार सुबह मोंगबंग गांव में हुई जब संदिग्ध उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। हमले में CRPF जवान अजय कुमार झा शहीद हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सिर में गोली लगी थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार रात को भी गांव में गोलियों की आवाजें सुनी गई थीं। हमले के बाद आसपास के पहाड़ी इलाकों से मोंगबंग में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित तलाशी अभियान चलाने के लिए सीआरपीएफ का एक दल जीरीबाम जिला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोनबंग गांव के पास जा रहा था। 20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में लगी हुई थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने उनपर हमला कर दिया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हमले की निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की