मध्यप्रदेश : जबलपुर के कठौंदा इलाके में स्थित पटाखा बाजार में आग लग गई है। आग ने बाजार की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास जारी है। पटाखों की दुकानों में आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग के चलते दुकानों में रखे पटाखे फटने लगे, जिससे माहौल और भयावह हो गया। पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू कर दिया है। कलेक्टर, एसपी और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान मालिकों और ग्राहकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता आग पर काबू पाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।
जबलपुर के पटाखा बाज़ार में आग..#Jabalpur #fire #BreakingNews #jabalpurnews pic.twitter.com/rlFuuRPINQ
— Journalist Rajesh Vishwakarma (@rajeshjbp63101) January 26, 2025