उत्तराखंड : नैनीताल जिले स्थित कैंची धाम मंदिर के पास जंगल में भीषण आग लगी है. आग लगातार तेज हवा के साथ फैल रही है कैंची धाम मंदिर के पास चीड़ के जंगल हैं. इस वजह से भी इस आग पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है तेज हवाओं की वजह से यह आग आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ती जा रही है. इससे होटल और सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा है इन दिनों गर्मी की वजह से स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं, ऐसे में इन दिनों कैंची धाम में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहां होटलों से लेकर सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.
कैंची धाम के पास जंगलों में आग ऐसे वक्त में लगी है जब राज्य के अन्य जिलों में आग के मामले अभी शांत भी नहीं हुए. उत्तराखंड में सबसे भीषण आग उन वनक्षेत्रों में लगी है जहां चीड़ के पेड़ हैं. गर्मी का मौसम होने की वजह से कई जंगलों में लीसा निकाला जा रहा है और यहां आग और तेजी से भड़क रही है. उत्तराखंड वन विभाग के मुताबिक, कुमाऊं मंडल में आग लगने के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं गढ़वाल मंडल में भी आग लगने की काफी घटनाएं सामने आ चुकी हैं