बड़ी खबर : पटना जंक्शन के सामने होटल में आग, कई तल्लों की बिल्डिंग जल रही….. VIDEO

राष्ट्रीय

बिहार : पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले पाल होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा। इससे सटे पटना किराना को भी आग से खतरा है। अग्निशमन दस्ते का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नीचे गैस से आग लगी थी इसके बाद धीरे-धीरे हवा के झोका के साथ पूरे बिल्डिंग में आग लग गई।