पाकिस्तान के कराची में आज शनिवार को अचानक एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई।
कराची के राशिद मिन्हास रोड पर आरजे शॉपिंग मॉल में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग ने करीब 50 लोगों को बचाया, लेकिन अभी भी मॉल के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।