पश्चिमबंगाल : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग लगी है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड कि 10 गाड़ियां मौजूद हैं. आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड कि 10 गाड़ियां मौजूद हैं. आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग अब भी मॉल के अंदर बनाए गए दफ्तरों में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है दो दिन पहले ही 11 जून को कोलकाता के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आपदा प्रबंधन की टीम भी वहां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
