नोएडा के लॉजिक्स मॉल के अंदर एक कपड़े की दुकान में आज आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आईं और कड़ी मशक्कत के बाद 1 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मॉल में मौजदू लोगों को बाहर निकाला गया। एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। सूचना पर पहुंची दमकल की दस से अधिक गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रथम तल पर स्थित बंद एडिडास शोरूम में अचानक आग लग गई। आग के कारण देखते ही देखते मॉल में धुंआ भर गया। सूचना के बाद भी आनन-फानन में मॉल में मौजूद कर्मचारियों और मॉल में शोपिंग के लिए आए लोगों को बाहर निकाला गया। फिलहाल दमकल की ओर से आग पर काबू पा लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे शॉपिंग मॉल को खाली कराया गया है। माल में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के बाद शॉपिंग मॉल के अंदर पहले धुएं को निकालने के लिए शीशे को तोड़ना पड़ा है।
नोएडा के LOGIX मॉल में लगी भीषण आग।
➡ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड।#LogixMall #Noida #fire #video #TheSootr pic.twitter.com/LDG4q0jYyr
— TheSootr (@TheSootr) July 5, 2024
प्रवेश द्वार के पास लगे शीशे को तोड़ा गया है। आग लगने के दौरान यहां मौजूद कर्मचारी और शापिंग मॉल में आए लोग बाहर भाग खड़े हुए। सुरक्षा की दृष्टिगत एक बार मॉल में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आसपास के दुकानों को भी खाली कर लिया गया है।