रायपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित किचन में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में आग लगने का मामला सामने आया. आग लगने से रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन के पास स्थित कैंटीन में आग लगी है। सूचना मिलते ही रेल अफसर मौके पर पहुंचे। मामले में दमकल की टीम को जानकारी दी गई है। दमकल की टीम आग बुझाने लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। आग VIP गेट की तरफ मौजूद एक होटल के किचन में खाना बनाने के दौरान भड़की। जिससे वेंटिलेशन का हिस्सा जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद GRP और स्टाफ ने आग पर काबू पाया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।