भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया के स्टील फैक्ट्री में भीषण आग…लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक

क्षेत्रीय

भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. भीषण आग से लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया.

इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिवम इन्फोटेक फैक्ट्री में स्टील प्लेट बनाने का काम होता है. मंगलवार सुबह अचानक आग की लपटें दिखने लगी. देखते ही देखते आग काफी फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर पास की दूसरी फैक्ट्रियों को खाली कराया गया. फैक्ट्री से कई मजदूरों को बाहर निकाला लिया गया जिससे जन हानि नहीं हुई. फैक्ट्री मालिक के मुताबिक लाखों का सामान जल कर खाक हुआ है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है.