गुजरात : नवसारी में गोदाम में लगी आग, 3 श्रमिकों की मौत..

राष्ट्रीय

गुजरात में नवसारी जिले के देवसर गांव में शनिवार सुबह एक गोदाम में रसायन रिसाव के कारण लगी आग में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक श्रमिक लापता है। वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग भी झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देवसर गांव में घटित हुई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि देवसर गांव स्थित गोदाम में आज सुबह उस समय आग लग गई जब मजदूर उच्च ज्वनलशील रसायन से भरे बैरल ट्रक से उतार रहे थे। उस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नजदीकी तालुकाओं से भी दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के एक बैरल से रसायन लीक हो गया था, जिससे आग लगने की घटना हुई। उन्होंने कहा कि उच्च ज्वनलशील रसायन के रिसाव से सबसे पहले ट्रक में आग लगी, जिसके बाद देखते ही देखते यह पूरे गोदाम में फैल गई।