दिल्ली: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

राष्ट्रीय

दिल्ली : बवाना के औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फाइल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। सोमवार की सुबह दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में हादसा हो गया। जहां प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंची हुई है, दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए है आग कैसे लगी इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।