ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर आई है. यहां स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लग गई. आग पहले जिस फ्लैट में लगी थी, उससे फैलकर दूसरे फ्लैट में भी लग गई. दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंसे होने की जानकारी मिली थी. मौके पर दमकल के दो वाहन पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. सामने आया है कि सोसाइटी के टॉवर मे भीषण आग लगी है और पूरा टॉवर धुएं की चपेट में है. सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल है. दमकल की दो गाड़ी मौके पर है और लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक फ्लैट में लगी आग से कई अन्य फ्लैट्स मे आग फैलने की आशंका है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी की बहुमंजिला इमारत में लगी आग. #India24x7livetv #NewsUpdate #GreaterNoida pic.twitter.com/C6juLNuIhI
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) March 7, 2024