BREAKING : दिल्ली के मुंडका इलाके में 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर

राष्ट्रीय

दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली लगभग दो दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में डटी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्लास्टिक फैक्ट्री में आग को लेकर चीफ फायर ऑफिस ने बताया कि आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी। इसकी वजह से इस आग को मीडियम फायर डिक्लेयर कर दिया गया है। मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एक मलिक, एम.के चट्टोपाध्याय, डिविजनल ऑफीसर संदीप दुग्गल, वेदपाल सहित आधा दर्जन से ज्यादा फायर ऑफिसरों को भी भेजा गया है। यह फैक्ट्री है, वहां आसपास का रास्ता खराब होने के कारण फायरकर्मियों को पैदल ही जाना पड़ रहा है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। इसकी वजह है कि प्लास्टिक मैटिरियल भरा होने की वजह से आग ज्यादा फैली हुई है। राहत की बात यह है, कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। इस मामले में अब जांच में सामने आएगा कि आग किस वजह से लगी।