बड़ी खबर : लखनऊ के PGI के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे

राष्ट्रीय

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में लगी है. घटना में दो लोगों के झुलसने की खबर है. फिलहाल, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा कि वेंटिलेटर के फटने से हादसा हुआ है.

पीजीआई में आग लगने की घटना सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई. आग लगने के कारण ऑपरेशन थियेटर और बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया. आनन-फानन मरीजों, कर्मचारियों और तीमारदारों को निकालने का काम शुरू हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी. शुरुआत में वेंटिलेटर फटने की बात सामने आ रही है. शॉर्ट सर्किट भी एक कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, पीजीआई प्रशासन का कहना है कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है सभी को निकाल लिया गया है पीजीआई में आग लगने की खबर मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालात सामान्य हैं.