पंजाब के लुधियाना में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राष्ट्रीय

लुधियाना के मंगली नीची गांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास करने में लगी हैं। लेकिन, आग की लपटों ने फैक्ट्री को चपेटे में ले लिया है। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि आग किस कारण लगी और अभी तक कितना नुकसान हुआ है।

5 महीने पहले भी नीची मंगली इलाके की पॉलिथीन पेंट करने वाली फैक्ट्री में आग लगी थी। बताया गया था कि गोदाम में ड्रमों में थिनर और केमिकल रखा होने की वजह से आग तेजी से फैली और तीसरी मंजिल से शुरू होकर ग्राउंड फ्लोर तक जा पहुंची। आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत लगी थी।