मध्यप्रदेश : जबलपुर के सबसे आलीशान होटल शॉन एलिज़े में आयोजित शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जयमाला कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर अचानक आग भड़क उठी. सैकड़ों मेहमानों की उपस्थिति में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जश्न के तौर पर स्पार्कल जलाए जा रहे थे. स्पार्कल की चिंगारी से स्टेज पर लगी सजावट ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे स्टेज को अपनी चपेट में ले लिया. पलभर में ही हालात इतने भयावह हो गए कि दूल्हा-दुल्हन को अपनी जान बचाने के लिए स्टेज से भागना पड़ा. आग लगते ही मेहमानों और होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिशें शुरू की. होटल प्रबंधन ने भी अपनी ओर से अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल किया. होटल के कर्मचारियों और मेहमानों की सूझबूझ से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. जयमाला के स्टेज पर आग की लपटें उठती हुई दिख रही हैं. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन और अन्य मेहमानों को जान बचाकर भागते देखा जा सकता है. साथ ही होटल के कर्मचारी और मेहमान आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग लगने से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई. समय रहते आग पर काबू पा लेने के कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गई. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई. इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा कहना है “मामले की जांच की जा रही है कि आखिर घटना कैसे घटित हुई है. इस संबंध में परिवार और होटल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी. हादसे में कोई भी हताहत नहीं है.”
Fire broke out during a jaimala ceremony at Jabalpur’s Shaun Elize Hotel due to the sparklers used in the celebration, which ignited the stage decorations.#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshnews pic.twitter.com/ZDoUGr0UYf
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) December 16, 2024