थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के कारण 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में कोई भी जीवित नहीं मिला. धमाका थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित बुरी प्रांत में हुआ. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.
धमाके के बाद काफी दूर तक काले धुंए का गुबार देखा गया. फरवरी के महीने में पड़ने वाला चीनी नव वर्ष थाइलैंड में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान थाई लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं. इसलिए थाइलैंड में इस समय आतिशबाजी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है
थाइलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन इन दिनों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए स्विट्जरलैंड में हैं. विस्फोट की जानकारी उन्हें क्षेत्रीय पुलिस कमांडर ने फोन पर दी. कमांडर ने पीएम को बताया कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में 20 से 30 कर्मचारी थे
An explosion at a fireworks factory in Thailand has killed at least 23 people, officials in the country say: Sky News
थाईलैंड में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, देश के अधिकारियों का कहना है: स्काई न्यूज़#Thailand pic.twitter.com/cStgfYy1dl— News crowd (@Newscrowd2024) January 17, 2024