थाईलैंड में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 23 लोगों की मौत…

अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के कारण 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में कोई भी जीवित नहीं मिला. धमाका थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित बुरी प्रांत में हुआ. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.

धमाके के बाद काफी दूर तक काले धुंए का गुबार देखा गया. फरवरी के महीने में पड़ने वाला चीनी नव वर्ष थाइलैंड में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान थाई लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं. इसलिए थाइलैंड में इस समय आतिशबाजी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है

थाइलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन इन दिनों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए स्विट्जरलैंड में हैं. विस्फोट की जानकारी उन्हें क्षेत्रीय पुलिस कमांडर ने फोन पर दी. कमांडर ने पीएम को बताया कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में 20 से 30 कर्मचारी थे